रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) नालंदा जिला निवासी सब इंस्पेक्टर की लंबी बिमारी के कारण उपचार के दौरान वाराणसी के एक अस्पताल में मौत हो गई।
नालंदा जिला निवासी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार रोहतास जिला स्थित दावथ थाना में तैनात थे।
जिनकी तबियत लगभग 4 माह पूर्व गंभीर बीमारी के कारण खराब हो गई। जिनका उपचार के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था।
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके तहत उन्होंने दम तोड दिया।
अनिल कुमार की एक पुत्र व एक पुत्री है। घटना से उनू गांव एवं श्रेत्र में शोक व्याप्त है।
थाना प्रभारी कृपाल जी ने बताया कि दावथ थाना में कार्यरत एसआई अनिल कुमार जी मृत्यु हुई है वे काफी ही मिलनसार मेहनती एवं ईमानदार व्यक्ति थे।
वहीं एसआई प्रफुल्ल झा,समीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, नितिश कुमार ,ददन राम, महिला सिपाही पनिका कुमारी ज्योति कुमारी व सुनील पासवान सहित कई पुलिसकर्मियों ने शोक व्यक्त किया ।