रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात रोहतास के दावथ गांव के शिवजी लाल का असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हो गया। इस पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। वहीं शिवजी लाल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रोहतास जिला के रहने वाले स्व रामायण लाल के प्रथम पुत्र शिवजी लाल मूल रूप से बिक्रमगंज अनुमंडल स्थित दावथ गांव के निवासी हैं।
बताते चले कि शिवजी का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहा।जब 12 वर्ष के थे तो उनके पिताजी की मृत्यु हो गई। माताजी दूसरे के घरों में काम करके अपने पुत्र की शिक्षा को आगे बढ़ाया। वही शिवजी अपने जीवन में ग़रीबी जीवन यापन किया। मजदूरी करके रेहड़ी लगाकर जीवीका पालन किया। किसी तरह मैट्रिक की परीक्षा पास किया ।जिनमें उनके शिक्षक चारों धाम मिश्रा का काफी योगदान रहा। सन 2009 में एसएसबी में सैनिक के पद पर चयन हुआ। सैनिक पद पर रहते हुए शिवजी लाल ने इंटर एवं स्नातक की परीक्षा पास की। वही 2015 में सब इंस्पेक्टर बने।सब इंस्पेक्टर पद पर रहते हुए शिवजी लाल ने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की। जिसके फल स्वरुप शिवजीलाल 2022 बैच केंद्रीय सहस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट की परीक्षा में 19 वां स्थान हासिल कर अपने प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन किया। इसका पता चलने पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है।