रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) आगामी 4 नवंबर को जदयू द्वारा नोखा में आयोजित कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारी समीती की बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक में सभी तरह की तैयारी पर चर्चा हुई और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गांवों में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव जदयू सह नोखा विधानसभा जदयू के पूर्व प्रत्याशी नागेन्द्र चंद्रवंशी,जदयू प्रदेश महासचिव अमरेश चौधरी,जदयू जिलाअध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष चौधरी माखन प्रसाद सिंह, नोखा अध्यक्ष प्रखड रुपेश चंद्रवंशी प्रखड अध्यक्ष राजपूर झुन्ना सिंह,सूरज पासी, रेणु कुशवाहा,गुड्डू, चंद्रवंशी,गुडु पटेल, बिस्वजीत गोस्वामी, राजेश गौतम, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश चंद्रवंशी,संजय चंद्रवंशी, आफताब आलम,सोनू पटेल, गोरख चंद्रवंशी सत्यनारायण चंद्रवंशी, योगेन्द्र चंद्रवंशी,शंभू सिंह,लखन कुमार, तेज नारायण सिंह सहीत कई लोग उपस्थित रहे।