329 वां रैंक हासिल कर जावेद अख्तर बने विडियो


रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) जिले के नोखा निवासी मुमताज़ अली के पुत्र जावेद अख्तर ने बीपीएससी परीक्षा में 329 वां रैंक हासिल कर विडियो का पद प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की हें । बीपीएससी परीक्षा का 67 वीं रिजल्ट जारी होते ही नोखा वासियों को यह गौरव प्राप्त हुआ है । जावेद अख्तर के पिता मुमताज़ अली ने बताया कि हमारा पुत्र जावेद अख्तर ने विडियो का पद प्राप्त कर ना सिर्फ नोखा का नाम रौशन करी है बल्कि पुरे प्रखड का नाम रौशन की हे । इधर विडियो बने जावेद अख्तर ने बताया कि इस पद की प्राप्ति का सारा श्रेय में अपने माता-पिता को देता हूं , क्योंकि हमारे माता और पिता ने हमारी पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की हें 

मैट्रिक पास नोखा उच्च विद्यालय गढ नोखा से इंटर पास , ईश्वर दयाल भगवत सिंह कॉलेज से बीए पास, ईश्वर दयाल भगत सिंह कॉलेज से उन्होंने कहा कि हमारी माता और पिता का यह सपना था कि हमारा बेटा कुछ बनकर दिखाये , उन सपनों को मैं आज पुरा कर मां और पिता का नाम रौशन कर दिया हुं । वार्ड प्रतिनिधि सह जदयू नेता अफताब आलम आदर्श गुप्ता नीरज केसरी साकिर हुसैन मुन्ना अंसारी नशीम अंसारी गुलाम गौस शंभू चंद्रवंशी गोरख चंद्रवंशी प्रेम प्रकाश चंद्रवंशी इधर कई जनप्रतिनिधि भी विडियो बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post