रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) लोक जनशक्ति पार्टी के अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महासचिव बने। मनु चंद्रवंशी उन्होंने बताया कि पार्टी हमे जो दायित्व सौंपी है। उसपर मैं खरा उतरूंगा लोक जनशक्ति पार्टी में आने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी पूरे बिहार मे अतिपिछड़ा समाज को गोर बंद करेंगे बधाई देने वाले मे राजू पासवान, अनील पासवान पंकज चंद्रवंशी गोविंद चंद्रवंशी, बिफन पासवान मुन्ना शर्मा, शंभू चंद्रवंशी, गोरख चंद्रवंशी प्रेम प्रकाश चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी अन्य लोगों ने बधाइयां दी ।