पुलिस ने छापेमारी कर 36 लिटर देशी व 30 पैकेट विदेशी शराब किया बरामद


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ(रोहतास) थानाक्षेत्र के चकचातर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 36 लिटर महुआ का शराब व 30 पैकेट 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया है।थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चक चातर निवासी विकास यादव के घर में शराब रखकर बीक्री करने की सूचना मिली।जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी किया गया।छापेमारी के दौरान विकास यादव के घर से छः पॉलिथिन में 36 लिटर महुआ शराब व 30 पीस एटपीएम फ्रूटी पैक 180 एम एल में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।वहीं पुलिस के आने की भनक पाते ही विकास यादव फरार हो गया।जिसपर आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post