रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों सहित राजनितिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंति पर श्रद्धापूर्वक याद किया।वहीं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंति मनायी गयी।.विभिन्न सरकारी स्कूलों में दोनो महान विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।शिक्षकों ने छात्रों को राष्ट्रपिता व शास्त्री जी के व्यक्तित्व व उनके द्वारा किये गये कार्यों,स्वाधिनता संग्राम में अहिंसक आन्दोलन कर देश को आजादी दिलाने के विषय में विस्तार से बताया,तथा गांधी जी के आदर्शों पर चल कर देश व समाज के लिए काम करने पर चर्चा कर छात्रों को प्रेरित करने का प्रयास किया।. राजकीय मध्य विद्यालय सेमरी,योगिनी,परसियां आदि स्कूलों में शिक्षक मनोज कुमार सिंह,सुनिल कुमार सिंह,एचएम अनिल कुमार राय,महेंद्र प्रसाद सहित प्रिंसिपल बीपी सिंह कॉलेज सेमरी,जेपीके इंटर कॉलेज बभनौल में भी गांधी जयंति मनायी गयी।जिसमें प्राचार्या संजू कुमारी,प्रो.रंजीत कुमार सिंह,रवि रंजन,रिशु सिंह,अखिलेश दूबे,राजेश,हिमांशु शेख तस्विर,बभनौल में प्राचार्य विक्की चौबे, सचिव डा. प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक,चारोधाम मिश्रा शिक्षक उमेश पाठक, दिनेश पांडेय आदि शामिल रहे।