बढ़ते कदम स्वच्छता की ओर के तहत कार्यक्रम


रोहतास से संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

राजपुर रोहतास: राजपुर मंडल में एवं विभिन्न पंचायत में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया और लोगों को बताया गया कि आइए ,हम सब संकल्प ले गंदगी नहीं फैलाएंगे कचरे का उचित प्रबंध करें पर्यावरण स्वच्छ रखेंगे ताकि ताकि हम सभी का गांव भी सोच रहे, यह कार्यक्रम राजपुर में चौक पर एवं बकस बाबा के प्रांगण में तथा सियामक पंचायत में नोनिया टोला ,रामुडिह , वराव पंचायत में परासिया और भी विभिन्न पंचायत के गांव में स्वास्थ्य अभियान चलाया गया।

 इस कार्यक्रम में उपस्थित राजपुर जिला पार्षद रेशमा कुमारी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता भाजपा मंडल प्रभारी उमाशंकर गुप्ता पंचायत अध्यक्ष सनी वर्मा, अरविंद राय ,समाजसेवी उमेश कुमार गुप्ता, समाजसेवी मनीष सिंह, बिरजू सिंह भुअर साह, मुन्ना चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी ,बंधु चौधरी, पप्पू सिंह उर्फ़ महात्मा जी सियावक पंचायत उप मुखिया अंजू देवी मनोज सिंह,चंदू मियां ,आलोक गुप्ता ,सुजीत कुमार इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर स्वच्छता अभियान में जुटे रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post