लोगों की आस्था का केंद्र है मां आसावरी मंदिर


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)

दावथ में स्थित मां आसावरी मंदिर भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। पूरे वर्ष यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। सभी समुदाय के लोग यहां दूर दूर से माता के दर्शन को आते हैं। नवमी की दिन बिहार, झारखंड ,उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के ढेकहा राजपूत दर्शन करने के लिए आते हैं। क्यों की मां आसावरी उनकी कुलदेवी है।

मंदिर में भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मौजूदा समय में 11 सदस्यी टीम मंदिर की देखभाल कर रहे हैं।

इस मंदिर में खासतौर नवरात्र के दिनों में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ती है। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ता है। नवरात्र के मौके सभी नौ दिनों तक यहां माता की विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों भक्त हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा मंदिर के प्रांगण में सुबह और शाम मां की आरती होती है। एक विशेष आरती रात में होती है जिसे 'शयन आरती' कहते हैं। मंदिर की खासियत यह भी है कि यहां प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि को मां का भव्य आरती किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुड़ते हैं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post