उसरी के मुखिया संजय कुमार सिंह को स्वच्छता कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड के उसरी पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह को दो अक्टूबर को डीएम सभागार में स्वच्छता और पंचायत में साफ सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने पर रोहतास जिला के नवनियुक्त जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं जिला जल स्वच्छता समिति के तहत भी इनको पंचायत में बेहतर कार्य के लिए मेडल देकर सम्मानित किया। मुखिया ने इस सम्मान मिलने पर पंचायत के सभी जनता, सफाई कर्मियों के प्रति धन्यवाद जताया और प्रखंड, जिला प्रशासन के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए कहा की यह सम्मान उन  सभी को समर्पित है, जो सफाई से होने वाले फायदा और गंदगी से होने वाले नुकसान को समझा तभी यह उसरी पंचायत को जिला पटल पर पहचान मिला। 


मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में सभी को समर्पित भाव से कार्य करना और साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ विहार अभियान फेज दो, कार्यक्रम में पंचायत की सहभागिता का देन है जिसके बदौलत ही यह पहचान पंचायत को जिला में मिला है। आगे और भी बेहतर कार्य इस क्षेत्र में करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं इस सम्मान को मिलने पर समाजसेवी डॉ अजय सिंह, रामप्रवेश सिंह, जितेंद्र सिंह, आशपूजन कुमार, विकास कुमार, सहित प्रखंड के कर्मियों ने खुशी व्यक्त किया है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post