रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के उतरी वरावं पंचायत में आदर्श नवयुवक संघ दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा 78वां पूजा महोत्सव का भव्य पंडाल एवं मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि बबलू गुप्ता की देखरेख में मां दुर्गा मूर्ति एवं भव्य पंडाल की रूपरेखा दिया गया है,
मुखिया प्रतिनिधि जी ने बताएं कि उत्तरी बरावं के सभी ग्रामीण एवं सदस्यों ने तन मन धन से सभी लोगों ने मदद पहुंचाई मैं सभी ग्रामीण सदस्यों एवं प्रभारी को मैं सभी को नमस्कार करते हुए बधाई देता हूं कि इस भव्य पंडाल एवं मां दुर्गा की पूजा करने में सभी ने बहुत ही काफी सहयोग किया है इस कमेटी में मुखिया हिना देवी सरपंच सीमा देवी नीरज सिंह, मुकेश कुमार ,बच्चन गुप्ता ,अख्तर अंसारी ,मुन्ना यादव गोलू कुमार,सचिव मुकेश कुशवाहा कोषाध्यक्ष, अजय कुशवाहा इत्यादि लोगों ने पूजा कमेटी में सहयोग दिए हैं।