ई किसान भवन से कृषि रथ रवाना हुआ


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन से किसान रथ रवाना हुआ।प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार 20 अक्टूबर को ई किसान भवन पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का अयोजन आत्म रोहतास के द्वारा किया जाएगा।,जिसका उद्घाटन जिला परियोजना के उप निदेशक पिंकी दास और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा। मौके पर अभी किसान सलाहकार बीडीओ, और पंचायत प्रतिनिधि रहेंगे। रथ दावथ बाजार, नगर पंचायत कोआथ और मलियाबाग में रबी महाअभियान 2023और 24 के विधिवत प्रचार प्रसार किया जा रहा है, और एल ई डी के माध्य से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर सलाहकार सुशील कुमार रंजन, मो एजाजुल हक के साथ ही अन्य थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post