2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर बरहरवा लखन सेन को जिला घोषित करने का मांग: महताब आलम


मोतीहारी: गांधी जी के आश्रम में माल्यार्पण करने पहुंचे समाज शक्ति पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब आलम और कर दी सरकार से बहुत बड़ी मांग उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर हमारी मांग हैं केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार से ढाका अनुमंडल पकड़ीदयाल अनुमंडल एवं चकिया अनुमंडल को मिलाकर बरहरवा लखन सेन को जिला के रूप में घोषित करें।

क्योंकि गांधी जी सबसे पहले बहरवा लखन सेन ही आए थे और यहां के लोगों का आजादी की लड़ाई के समय पूरा सपोर्ट और सहयोग मिला था साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारी मांग को सरकार एक महीने के अंदर पुरी नहीं किया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post