मोतीहारी: गांधी जी के आश्रम में माल्यार्पण करने पहुंचे समाज शक्ति पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब आलम और कर दी सरकार से बहुत बड़ी मांग उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर हमारी मांग हैं केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार से ढाका अनुमंडल पकड़ीदयाल अनुमंडल एवं चकिया अनुमंडल को मिलाकर बरहरवा लखन सेन को जिला के रूप में घोषित करें।