14 वर्षीय बालक की गुमसुदगी का मामला हुआ दर्ज


स्कूल पढ़ने के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं आया।

रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ(रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के मालिया बाग से एक 14 वर्षीय छात्र के गुमसूदगी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलियाबाग का रहने वाला छात्र सत्यम पांडेय उर्फ कृष्णा मलियाबाग ,थाना दावथ का रहने वाला बताया जाता है। यह छात्र घर से पढ़ने के लिए नवानगर बीपीएस निजी विद्यालय के लिए निकला ,लेकिन जब घर वापस नहीं आया, तो शाम तक परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन कहीं पता या सुराग नहीं मिलने पर इन्होंने दावथ थाने में गुमसुदगी का एक मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष दावथ कृपाल जी ने बताया, कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन में लगी हुई है ।इस मामले की तहकीकात करने का प्रयास किया जा रहा है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है, कि लड़का पढ़ने के लिए नवानगर निजी विद्यालय बीपीएस में रोज की तरह निकला, लेकिन 1:30 बजे जब उसके आने का समय बीत गया और वह घर वापस नहीं आया, तो परिजन खोजबीन शुरू किये। विद्यालय में भी पता करने का प्रयास किया तो विद्यालय के द्वारा यह बतलाया गया, कि आपका लड़का आज विद्यालय नहीं आया था ।पुनः परिजनों ने इधर-उधर तलाश की और कोई पता नहीं चलने पर अंततः इसकी सूचना थाने में दी गई ,जो एक प्राथमिकी के तौर पर दर्ज कर ली गई है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post