पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जनसंपर्क अभियान के तहत मिल रहे जमीनी अस्तर से जुड़े कार्यकर्ता से...


रोहतास:
राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाह इन दिनों पूरे बिहार में जन सम्पर्क अभियान के तहत सक्रीय एवं जमीनी पकड़ वाले कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात कर वोटरों के मिजाज का आकलन करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं और साथ ही कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में जन संवाद स्थापित करने के लिए नए नए टिप्स भी दे रहें हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार को काराकाट के भाजपा के शक्ति केन्द्र प्रमूख अनील पांडेय से मुलाकात करने उनके पैतृक घर धनछूहां पहुंचें ,जहां अनील पांडेय समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने उनको फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वहीं इस मौके पर अनील पांडेय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाह पूर्व में भी काराकाट सीट से संसद गए हैं।


उन्होने मुख्य धारा से कटे हुए सभी लोगों के आवाजो को बुलंद किया है और उनके समस्यायों को संसद के पटल पर रखने का सफलतम प्रयास भी किया है। वहीं उन्होंने जोर देते  हुए कहा कि महागठबंधन के निरंकुश नीतियों एवं प्रदेश में अपराध के बढ़ते ग्राफ ने व्यापारियों, गरीबों एवं महीलाओं की नींदों को उड़ा दिया है लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बार भाजपा पुरी तरह से महागठबंधन  को उखाड़ फेकेगी। वहीं इस मौके पर विरेंद्र तिवारी, अखिलेश सिंह, संजय तिवारी, एवं राकेश तिवारी ने अपनी महत्त्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज़ कराई।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post