जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की फरियाद


कहा समस्या के निराकरण न हो तो निःसंकोच मिलें

रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ (रोहतास)  प्रखंड के परमडीह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को प्रशासन ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में शामिल रोहतास के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी भी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित भी किया । इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया । स्थानीय मुखिया धन जी शर्मा ने जिला पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने किया । आयोजित इस कार्यक्रम के जिले के लगभग सभी विभाग से जुड़े अधिकारी और प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया । जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित कई लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया । 


उन्होंने कहा कि आपकी सभी उचित समस्या सुनी जाएगी और उसका निराकरण भी होगा । छात्रा शिल्पी कुमारी ने विद्यालय में शिक्षक की कमी की बात कही , तो डीएम ने शीघ्र दूर करने की बात कही । जिला अधिकारी शिक्षकों की कमी पर कहा कि शीघ्र ही नियुक्ति बिहार सरकार करेगी । राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचे , जिनके लिए योजनाएं संचालित की जा रही है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए कटिबद्ध है । आज शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी विकास हुआ है । रोजगार के लिए भी ऋण की व्यवस्था की गई है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला के लिए हर थाना में महिला हेल्प डेस्क खोला गया है। महिला अपनी समस्या रख सकती है।इससे पूर्व उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने जिले में विभिन्न विभागों की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दिया । 

 कार्यक्रम में प्रखंड सहित जिले के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी शामिल हुए ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post