विधायक पवन जयसवाल ने वैश्य महासम्मेलन में विशाल आनंद को नोखा विधानसभा के प्रभारी का दिया दायित्व


रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन" के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन जयसवाल (विधायक, ढाका, पूर्वी चंपारण) ने नोखा विधान सभा में वैश्यों को संगठित कर उन्हे राजनैतिक और सामाजिक पहचान दिलाने के लिए वैश्य समाज में सबसे सक्रिय वैश्य विशाल कुमार ऊर्फ विशाल आनंद को विधान सभा के प्रभारी का दायित्व प्रदान किया। जिससे पूरे विधान सभा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विशाल आनन्द ने बताया कि वैश्य समाज की 27%से ज्यादा आबादी है। इसके बाद भी सबसे ज्यादा शोषित वैश्य समाज ही होता है। आबादी के मुताबिक इनकी राजनैतिक भागीदारी भी शून्य है। समाज के दबे कुचले, शोषित वर्ग को हर संभव सामाजिक उत्थान और राजनैतिक पहचान दिलवाना जरुरी है। पिछले विधानसभा में भी पूरे शाहाबाद में वैश्य को सिर्फ एक सीट सासाराम से मिला था। वैश्य समाज अब ज्यादा दिन तक चुप बैठने वाला नही है। अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा। मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उसे मै पुरी ईमानदारी से निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post