सीतामढ़ी संवाददाता दीपक पटेल की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले में प्रशासनिक मामले में बदलाव आने से सुप्पी प्रखंड के गमहरिया निवासी प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के चेयर मैन राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सत्यनारायण सिंह एवं एवं उनके टीम के सभी साथी एसपी मनोज कुमार तिवारी के कार्यों से संतुष्ट होते हुए गांधी जी की चित्र एवं खादी का गमछा ओढाकर सम्मानित करते हुए कहा कि आपके जैसे जिले में पुलिस अधीक्षक की आवश्यकता थी वह आज पूरी होते दिख रही है आप जैसे ईमानदार कर्मठ सहयोगी वर्दी की सही उपयोग करने वाले पुलिस प्रशासन को सैलुट करते हैं। वहीं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने राष्ट्रवादी क्रांतिकारी को दो शब्दों में कहा कहा भ्रष्टाचार्यों के पोल खोल अभियान के तहत हमारी पुलिस सदा आपके साथ है दिल खोलकर आप भ्रष्टाचारियों को पर्दा फास्ट करें किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो प्रशासन को जरूर सूचित करें वही मोहनी मंडल निवासी सिंगर दीपक पटेल और मीडिया प्रभारी को भी एसपी ने मीडिया कर्मी के कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए कहा यूं ही सच्चाई खबर दिखाते रहें प्रशासन आपके साथ है।