संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी


उत्तर प्रदेश चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
 

  जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एक ही समस्या बार-बार उत्पन्न न हो, समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। स्थलीय निरीक्षण/जांच न करके कागज पर निस्तारण की शिकायत संज्ञान में आया तो निस्तारण में हिलाहवली करने वाले के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी। 

समाधान दिवस में फरियादियों का ताता लगा देख आश्चर्यचकित हो गए। इस समाधान दिवस में बैंक ऑफ़ बड़ौदा मझगाई के कैशियर पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने पर रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया। वहीं राजस्व विभाग के लेखपाल खतौनी संशोधन के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगा। 

मझगाई के सहरसताल मैं मुख्यमंत्री क्लस्टर आवास बनाए गये जिसमें बनवासी जाति के लोग निवास कर रहे हैं। परंतु अंधेरों का सामना उनके नसीब में बना हुआ है इसकी शिकायत बनवासियों ने जिलाधिकारी को आपबीती सुनाई। 

79 प्रार्थना पत्र पड़े 13 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष मलेवर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का निर्माण अधूरा वह पैसे निकालकर गमन कर लिया गया यह प्रार्थना पत्र से जिला अधिकारी को याद दिलाए।

जिलाधिकारी निखिल टी राम फुंडे ने आदेश करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो जाना चाहिए। इस दिवस में पुलिस अधीक्षक डाoअनिल कुमार सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post