लोजपा (रा.) के संसदीय बोर्ड का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट 

बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत खानपुर पकड़ी गांव में रविवार को संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड के प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष संजय चौधरी उपस्थित हुए। बैठक में युवा लोजपा आर के प्रदेश महासचिव संतोष ने पंचायतों में पार्टी स्थिति के संबंध में पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से बात की । और उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पंचायत स्तर से पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। सभी पंचायत अध्यक्ष पार्टी की कार्यों की सुची अपने प्रखंड अध्यक्ष को सौंपे । बैठक में पार्टी को विस्तार करने को लेकर क्षेत्र में हो रही समस्याओं पर बात विचार किया गया। लोजपा आर पंचायती राज के प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने कहा पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रही है । हम लोग बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को लेकर आगे चल रहे हैं । संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित पार्टी के सभी पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत अध्यक्ष सहित लॉलीपॉप प्रदेश महासचिव रणविजय चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, रूपेश सिंह, अर्जुन कुमार, कृष्णकांत कुमार, मनोज राय उपस्थित हुए।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post