वैशाली से मो. नौसाद आलम की रिपोर्ट
देसरी थाना की पुलिस नें छापेमारी अभियान के दौरान गणियारी से लगभग 50 लीटर देसरी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,अपर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह नें बताया की गणियारी में एक युवक सर पर प्लास्टिक के बोड़े में लगभग 50 लीटर देशी शराब ले जा रहा था, पुलिस नें बोड़े की तलाशी ली तो पता चला की देशी शराब है, अपर थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह नें देशी शराब को बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार युवक देसरी थाना क्षेत्र के गणियारी निवासी किशुन राय के पुत्र राम दयाल राय बताया गया, पुलिस नें करवाई करते हुए जेल भेज दिया है।