गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का भाटपार रानी स्टेशन पर ठहराव


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

हाजीपुर: 06.10.2023: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी मंडल के भाटपार रानी स्टेशन पर गाड़ी सं. 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । 

दिनांक 15.10.2023 से गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 04.13 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 15.10.2023 से गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02.18 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।                     

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post