मोहम्मद रहमतुल्लाह एएसआई से एसआई बने थाना अध्यक्ष ने लगाएं स्टार


वैशाली सहदेई संवाददाता मो. नौसाद आलम की रिपोर्ट 

सहदेई थाना में पदस्थापित एएसआई मोहम्मद रहमतुल्लाह को एसआई में प्रमोशन होने पर सहदेई थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी नें मोहम्मद रहमतुल्लाह को स्टार लगाकर सम्मानित किया है,वहीं सहदेई की जनता नें रहमतुल्लाह के बेहतर कार्य की सहराना की है, इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, दिलीप सिंह, सुरेश राम, कुसुम कुमारी,अंतिमा कुमारी, पुलिस पदाधिकारी शम्भु नाथ सिंह,ध्रुव सिंह, सिपाही मोहम्मद अरमान आलम, जितेंद्र कुमार, विनोद शर्मा, राकेश कुमार, रंजीत कुमार, देवजनम कुमार, सतीश कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग हुए शामिल।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post