पाटलिपुत्र और गया के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का किया जायेगा परिचालन


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर: आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और गया के मध्य गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.10.2023 से 15.12.2023 तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल 15.10.2023 से 15.12.2023 तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे प्रस्थान कर 14.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से प्रतिदिन 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी । 

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के बीच फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रूकेगी ।                        

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post