बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर: 04.10.2023 यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटा और आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 18183/18184 टाटा-आरा-टाटा एक्सप्रेस का आद्रा मंडल के अंतर्गत चांडिल-पुरूलिया रेलखंड के बराभूम स्टेशन पर दिनांक 05.10.2023 से प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस दिनांक 05.10.2023 से 09.37 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस दिनांक 05.10.2023 से 15.39 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।