बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर: 13.10.2023: दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दिनांक 11.10.2023 को रात्रि 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के अवपथन के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था ।
रेलवे द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अप एवं डाउन लाईन को रेल परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है । आज सुबह 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट करते हुए पहली ट्रेन 13209 पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एक्सप्रेस 10.09 बजे रधुनाथपुर पहंुची एवं 10.14 बजे यहां से पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के लिए प्रस्थान की । इसके उपरांत 13.00 बजे डाउन लाईन को भी परिचालन हेतु फिट करते हुए डाउन लाइन से 17.12 बजे सर्वप्रथम मालगाड़ी का परिचालन किया गया।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी