नदी में डूबने से दो मासूम बच्चे, भाई बहन की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम, फिर बालू उठाव बना मौत का कारण


जमुई सोनो झाझा से बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा-नदी में शौच करने के बाद पानी छूने गये एक मासूम बच्चा और एक मासूम बच्ची की नदी में डुबने से मौत हो गई।मामला सोनो प्रखंड क्षेत्र के लोहा पंचायत के जोकटिया गांव की है।मृत बच्ची की पहचान सुदीन ठाकुर का 10 वर्षीय पुत्री देविका कुमारी तथा मृत बच्चे की पहचान बच्चू ठाकुर का 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई जो रिश्ते में चचेरा भाई बहन था।ग्रामीणों की मदद से दोनो बच्चों को नदी से निकालने के बाद परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, झाझा लाया गया ,जहां डाॅक्टर नबाब ने जांच करने के बाद दोनो को मृत घोषित कर दिया।मृत प्रिंस के पिता बच्चू ठाकुर ने बताया कि मेरा पुत्र और मेरी भतीजी दोनो घर से लगभग एक किलोमीटर दूर उलाय नदी की तरफ गया और कुछ देर के बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनो बच्चों के डुबने की खबर आई तो नदी के पास पहुॅचा तो ग्रामीणों की मदद से दोनो बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया।पीडित पिता ने बताया कि नदी में बालू के उठाव होने के कारण गडडा हो गया है जहां दोनो बच्चे का डूबने से मौत हो गई।वही दोनो बच्चे को डाॅक्टर के द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।मृत बच्ची देविका और मृत बच्चे प्रिंस,गांव के ही स्कूल में एक साथ पढ़ाई किया करते थे।घटना की जानकारी गांव वालों को भी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post