पुनपुन नदी में डूबने से बचाने पर जाँबाज़ पत्रकार को मगध चेतना मंच करेगी सम्मानित: अनिल


अरवल:
मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पत्रकार सुशील प्रताप सिंह को जिन्होंने कल पुनपुन नदी में डूब रहे तीन दलितों को प्राण अपनी जान ज़ोख़िम में डालकर बचाया था उन्हें चेतना मंच कि तरफ़ से सम्मानित किया जायेगा, ताकि लोगो में ज़्यादा से ज़्यादा परमार्थ की भावना जागृत हो और बहादुरों को उचित सम्मान मिलें । विदित हो कि कल शनिवार को पत्रकार सुशील प्रताप ने अपना हिम्मत दिखाते हुए डूब रहे तीन लोगों को मौत के मुँह से बचाया। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट पर शनिवार की दोपहर एक बड़ी घटना घट जाती। लेकिन वारदात ऐ मौके पर किंजर ग्राम के पत्रकार सुशील प्रताप सिंह ने बैगर् एक पल गवाये नदी में कूद कर डूबते हुए तीन लोगों की प्राण रक्षा की, उन्हें नदी में डूबने से बचा लिया । घटना दिन के ग्यारह बजे सूर्य मन्दिर घाट के पक्का सीढ़ी पर किंजर महादलित टोली की एक महिला एवं कई बच्चे कपड़ा साफ कर रहे थे एवं नदी में स्नान भी कर रहे थे। उसी समय बाहर से अनेक लोग घाट पर आकर अपने-अपने पूर्वजों को जल से तर्पंन की प्रकिया पूरी कर रहे थे। पत्रकारजी भी अपने पिताजी को तर्पन कराके पुनपुन नदी घाट पहुंचे। तर्पन शुरू किये ही थे कि सामने से दो बच्चे सहित एक महिला गहरे पानी में तेज धारा के कारण बहने लगी और डूबने लगे। अगर कुछ भी देर होता तो वो लोग बहाव में दूर चले जाते या संभव हो डूब भी जाते क्योकि छोटे छोटे बच्चे को तो केवल बाल ही दिखई दे रहा था । तभी पत्रकार ने जींस पैंट पहने ही नदी में कूद कर तीनों को डूबने से बचाया। इस तरह महान और साहसिक कार्य से जीवन रक्षक बन तीनों को नई जिंदगी प्रदान की।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post