राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
समस्तीपुर // भारत की जनवादी नौजवान सभा डी वाय एफ आई एवं खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी विभूतिपुर द्वारा मधुबनी पुलिस प्रशासन की अर्थी जुलूस नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष साथी शशि भूषण प्रसाद एवं खेतिहर मजदूर यूनियन के नेता रामनारायण यादव की गिरफ्तारी के विरोध में खोकसाहा चौक पर निकल गया। मधुबनी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद शशि भूषण प्रसाद एवं रामनारायण यादव को रिहा करो, भ्रष्ट अफसर शाही तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारा लगाते हुए जुलूस निकाला गया। भारत के जनवादी नौजवान सभा के बिभूतिपुर अंचल अध्यक्ष बबलू कुमार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई। सभा को खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री रामदयाल भारती, नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार, शिक्षक नेता अरविंद दास, कृष्णमूर्ति, संजय कुमार, राम जी महतो, विजय कुमार, अवधेश कुमार, शीलबंत यादव, ललन सुमन, चंदन कुमार आदि ने संबोधित करते हुए मधुबनी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की निंदा की एवं उच्च स्तरीय जांच कर झूठा मुकदमा वापस लेने एवं साथी शशि भूषण प्रसाद और रामनारायण यादव को रिहा करने की मांग की कार्यक्रम का संचालन खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचल सचिव क्रांति कुमार ने किया।