जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई जयंती


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत रतन लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वी जयंती के अवसर पर जिला केंद्र के हाल में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सदा सुमन अर्पित किया गया एवं एवं संस्थान के निदेशक रोशन कुमार द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई, संस्था के निदेशक द्वारा शपथ भी कराया गया, उन्होंने संस्थान में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलना हम लोग के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी, शपथ समारोह रन फॉर यूनिटी कभी कार्यक्रम प्रखंड केंद्र के सभी सेंट्रो एवं पंचायत केंद्र के सभी सेंट्रो पर संस्थान द्वारा कार्यक्रम किया गया, इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारी गण स्टाफ गन, अनुदेशक, वीरेंद्र प्रसाद अमरजीत कुमार निधि कुमारी सुनीता कुमारी रेणु देवी तरन्नुम , उपेंद्र कुमार राहुल कुमार सिंटू प्रसाद जय कुमार चंद्रमणि कुमार, आलोक कुमार, सैकड़ो प्रतिभागियों ने यह कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post