सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार सरकार के पुर्व वन मंत्री श्री अर्जुन मंडल का निधन हो गया है , वे 85 वर्ष के थे । उनके निधन की सुचना पाकर मौके पर पहुॅचे लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल ने उनके पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये । साथ ही उन्होंने कहा कि अर्जुन मंडल के निधन से हम सभी एक सच्चे मार्गदर्शक खो दिए । उन्होंने कहा कि अर्जुन मंडल का निधन की खबर बहुत ही पीड़ा दायक है । अभिभावक समान स्व: अर्जुन मंडल हमसबों को सदेव सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे । जिस कारण उनके निधन से जमुई जिला वासियों ने एक सच्चा क्रांतिकारी नेता को दिया हे । इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य रखने व पिड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें । इधर पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री अयोध्या मंडल , सोनो के समाज सेवी श्री रिंटु मंडल , कटिहारी रोड सोनो स्थित एकमात्र नरसिंह हॉम के संचालक व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अवधेश कुमार निराला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर शौक संवेदना व्यक्त किए ।