अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था अरवल, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मी द्वारा लगातार बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है बावजूद कई विद्युत उपभोक्ता बिजली चोरी से परहेज नहीं कर रहे हैं इसी के क्रम में शुक्रवार को विद्युत विभाग के कनीय बिद्युत अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई जहां तीन विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिक की दर्ज की गई इस संबंध में कनीय बिद्युत अभियंता सूरज कुमार के बयान पर कुर्था थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई वहीं कनीय बिद्युत अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के नरही गांव में सुजीत शर्मा पर बिजली चोरी की प्राथमिक दर्ज करते हुए 35317 रुपए का जुर्माना लगाया गया, जबकि नरही गांव निवासी बालमुकुंद शर्मा पर बिजली चोरी को लेकर 34461 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराई गई वही कुर्था पोखर निवासी ओंकार प्रसाद पर बिजली चोरी की प्राथमिक दर्ज करते हुए 58417 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई इस संबंध में कनीय बिद्युत अभियंता श्री कुमार ने बताया कि वैसे बिद्युत उपभोक्ता जो बिजली चोरी में लिप्त है वह कृपया सचेत हो जाए बिजली चोरी पकडे जाने पर उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि भी वसूल की जाएगी इस मौके पर कनीय पुरुष सारणी राधा मोहन गुप्ता कुर्था थाना के एसआई रिंकू कुमारी के अलावे कई पुलिस कर्मी ब मानव बल शामिल थे।