अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल)पिकप भान ने एक अधेड़ 75 वर्षीय बृजनन्दन सिंह को कुचला. घटना स्थल पर हुई मौत. घटना एनएच110 अरवल जहानाबाद मार्ग में बाजितपुर मोड़ के पास हुई. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृतक बाजितपुर निवासी बृजनन्दन सिंह रोजो सुबह सुबह टहलने जाते थे. गुरुवार को भी घर से टहलने के लिए निकले जहां एनएच 110 पर टहलने के दौरान तेज रफ्तार में पिकप भान गाड़ी ने कुचल डाला. मृतक के माथे का प्रचखा उड़ा दिया. बाजितपुर गांव के लोग टहलने वाले ने देखा कि बृज नन्दन सिंह को पिकप धक्का मार दिया. वही पिकप भान तेज रफ्तार में भाग निकला. देखते ही देखते गांव एवं आसपास के सैकड़ो लोगों ने जुट कर एनएच 110 को जमकर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे .सड़क जाम से अरवल एवं जहानाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई.