वंशी (अरवल ) जीविका पखंड क्रियान्वयन इकाई वंशी के बैनर तले बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत प्रखंड परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया . मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह प्रखंड प्रमुख किरण देवी ओएसडी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त रविन्द्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी और जीविका के जिला परियोजना प्रबंध श्रीमति रागिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने रोजगार मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से युवा आगे की निमित पढ़ाई नहीं कर पाते और घर पर बेरोजगार ही रहते है या असंगठित क्षेत्र में रोजगार करने को विवश रहते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार मेलों के माध्यम से संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर लाभकारी हो सकता है.
उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहे कार्यो को भी सराहा . रोजगार मेले में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग विभिन्न काउंटर पर पूछताछ कर जानकारी का लाभ लेते रहे. रोजगार मेंला में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया.पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवक एवं युवतियों को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.
इस मेंले में युवाओं को सीधे रोजगार प्रदान करने हेतु कुल 15 कंपनियों, प्रशिक्षण सह रोजागर हेतु 3 प्रोजेक्ट
इम्प्लीटेशन एजेंसी, प्रशिक्षण सह स्वरोजगार हेतु पीएनबी आरसेति डीआरसीसी (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड) ने भाग लिया, जिसमे शाह एक्सपोर्ट, नालंदा एजुकेशन सोसाइटी, एलएंडटी, ग्रेबिज प्राइवेट लिमिटेड., नवभारत फर्टिलाइजर , एक्सजेंट एकवा प्राइवेट लिमिटेड, विजन इंडिया, निर्मला जौब कंसल्टेंसी, मानोहासा फाउंडेशन. शिव शक्ति, क्वेस कोर्प सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि प्रमुख थे.कुल लगभग 654 युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन्न कंपनियों एवं पीआईए द्वारा निबंधन कराया गया। जिसमे 298 युवाओ को सीधे रोजगार हेतु निबंधित किया गया है. जिसमे डीआरसीसी मे 94 और पीएनबी आरसेति में 151 लोगों ने प्रशिक्षण सह स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया कराया.
रोजगार मेला में कुल 18 युवाओं को जिला पदाधिकारी एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा ऑफर लैटर दिया गया.
रोजगार मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रागिनी कुमारी के द्वारा दी गई.
मेले में अरवल जिले के सभी प्रखंडो से युवाओं बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस अवसर पर पीएनबी आरसेति डायरेक्टर एवं अन्य विभाग के लोग उपस्थित रहे. सभी पदाधिकारियों ने जीविका रोजगार मेले के लाभ के बारे में बताया .जीविका जिला कार्यालय से रोजगार प्रबंधक नीलम कुमारी,युवा पेशेवर जॉब्स पुजा कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, खरीदारी प्रबंधक गौरव कुमार, सूक्ष्म वित् प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद कृष्णा, चंदन कुमार और क्षेत्रीय समन्यवक प्रमोद कुमार,लेखापाल रोहिताश्वर कुमार,कार्यालय सहायक रवि रंजन कुमार, सामुदायिक समन्यवक अमन कुमार, धनजय कुमार विवेकानंद यादव रजन्ति कुमारी गौतम कुमार और सैंकड़ो जीविका दीदियाँ उपस्थित थी. वहीं मंच का संचालन अजित कुमार प्रशांत ने किया.