शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर द्वारा छठ बर्तियो को निशुल्क चाय एवं काफी का किया वितरण


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारकपुर द्वारा कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में छठ व्रत के शुभ अवसर पर निशुल्क चाय एवं काफी का वितरण किया गया, यह क्लब हमेशा सोशल सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, संस्था के सचिव सुनील कुमार , अमरेश कुमार राहुल कुमार अनिल कुमार सुजीत कुमार सतीश कुमार इंद्रजीत कुमार बिट्टू कुमार उत्तम कुमार चंदन कुमार ,पियूष सूरज प्रेम नंदन किशोर एवं अन्य सदस्य गण ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , क्लब के सचिव सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हमारी संस्था छठ व्रत एवं अन्य कार्यों में क्लब के पदाधिकारी गण के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है किया जाता रहेगा,।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post