छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
 

पटना : आस्था के महापर्व छठ पर ज्योतिपुंज फाउंडेशन ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। छठ व्रतियों को सूप, नारियल, नींबू सहित पूजन सामग्री का वितरण ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि लोक आस्था का यह पर्व लोगों को एक सूत्र में बांध कर रखती है। उन्होंने छठी मैया से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि लोग सुखी और समृद्ध रहें। यह पर्व प्रकृति की पूजा का पर्व है, समता और समानता का संदेश देने वाला पर्व है। मैं कामना करता हूँ की इस पर्व में सभी व्रतियों का अनुष्ठान अच्छे से संपन्न हो और पूरे प्रदेश में सम्पन्नता आए, लोग स्वस्थ्य और निरोग रहें। मौके पर आदित्य, संजय सहित ज्योतिपुंज फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post