नदी के तटों पर मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत,

 चकिया तहसील अंतर्गत आने वाले चंद्रप्रभा नदी में मगरमच्छों का डेरा...


चकिया  - चंद्रप्रभा नदी मौत का नदी बन गया है बता दें कि सोनहुल ताजपुर चंद्रप्रभा नदी का मामला मगरमच्छ देखने से लोगों में दहशत हो गया है नदी में सबसे अधिक मगरमच्छ होने की वजह से इसके आसपास रहने वाले लोग नदी किनारे जाने से बचते हैं। दरअसल, इस नदी में रहने वाले मगरमच्छ किनारों पर भी घूमते देखे जाते हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है वन विभाग के संज्ञान में होते हुए भी अनजान बैठा हुआ है






चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post