चकिया तहसील बना झंडू बाम अधिकारियों के चक्कर में हो सकता है बहुत बड़ा घटना...
चकिया - चकिया तहसील बना झंडू बाम बता दें कि तहसील दिवस मात्र अब खानापूर्ति के लिए रह गया है, क्योंकि कई बार शिकायत देने के बाद भी फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है आलम यह है कि तहसील दिवस के चक्कर काटते काटते फरियादी ही खुद घन-चक्कर बन गए हैं हालांकि डीएम समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में शिकायतों का प्रारदर्शिता के साथ निस्तारण कराने के लिए निर्देशित कर रहे हैं लेकिन कुछ अधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं जिन पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है उधर फरियादियों में भी रोष पनपता जा रहा हैं
ऐसा ही मामला थाना इलिया ग्राम सभा हटवा तहसील चकिया का घटना सामने आया है शादीशुदा सुशीला देवी दो बच्चों की मां बेसहारा हो गई है अपने न्याय के लिए रात दिन चिंता में पड़ी हुई है घर से बेघर होकर दिन-रात घूम रही है पति नालायक अपने बच्चों और बीवी को दर्दनाक घटना का अंजाम दिया है अपने बड़े भाई को जमीन घर सब दान पत्र कर दिया है इसी समस्या को लेकर सुशीला देवी अधिकारियों का चक्कर लगा रही है जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं