चकिया पुलिस और विधायक कैलाश खरवार का बना गरमा गरम चर्चा का विषय...

चकिया- चकिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा डुमरी के दलित बस्ती मूल निवासी लक्ष्मण राम के पुत्री ज्योति शादीशुदा एक बच्चे की मां का मृत्यु हो गया घर वालों ने मीडिया को जानकारी दिया कि ज्योति काफी दिनों से बीमार चल रही थी घर के परिजनों का कहना है कि दिमाग की हालत ठीक नहीं था मानसिक संतुलन को लेकर बहुत दिनों से दवा चल रहा था चकिया सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए तत्काल भर्ती करवाया गया था बता दें कि चकिया सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने शंका जताते हुए नजदीकी पुलिस को इनफार्मेशन दे दिया बहुत देर अटोल मटोल करते हुए मौके पर पहुंचे चकिया विधायक कैलाश खरवार दोनों पार्टी को समझा बूझाकर संतुष्टि के लिए पोस्टमार्टम करने का दिया आदेश इस मामला को लेकर ससुराल वाले और माइके के दोनों पार्टी को शांत काराए जो कि दोनों पार्टी का पहले से ही कोई ऑब्जेक्शन नहीं था जब मीडिया द्वारा वार्तालाप किया गया तो घर के परिजनों का कहना था कि ससुराल और मायके वाले को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और चकिया विधायक कैलाश खरवार का इरादा क्या था इस मामला को लेकर गरमा गरम चर्चा का विषय बना हुआ है
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट