उत्तर प्रदेश चंदौली जिला से बहुत बड़ी खबर....आवाज के जादू से संगीत प्रेमियों के दिलों पर सिंगर नितेश सिंह यादव ने किया राज...
(अभिनेत्री नीलम पांडे)
सिंगर नितेश सिंह यादव किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी करिश्माई आवाज के जरिए वह फैंस के दिलों में आसानी से घर बना लेते हैं। इंडस्ट्री के टॉप सिंगर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस मंच पर नितेश सिंह सबसे ज्यादा पॉपुलर इंडियन सिंगर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अच्छे-अच्छे जैसे कई बड़े सिंगरों को पीछे छोड़ाबता दें कि उत्तर प्रदेश चंदौली जिला चकिया क्षेत्र गांव तिलौरी के रहने वाले सिंगर नितेश सिंह यादव एक यदुवंशी क्षत्रिय राजघराने से हैं भगवान राम कृष्ण का वंशज ग्वाल (अत्रि) गोत्र यादव क्षत्रिय कुल से हैं
आ रहा है जल्द अभिनेत्री नीलम पांडे और सिंगर नितेश सिंह यादव का बेहतरीन मोहब्बतें सॉन्ग... हर टीवी चैनल पर देखना ना भूले...