आज की ताजा खबरें...... पूरा मामला गौडिहार थाना चकिया जनपद चंदौली का है
चकिया - चंदौली जिला थाना चकिया क्षेत्र गौडिहार गांव के रोड पर ठिका देसी शराब का दुकान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दुकान का सेल्समैन दुकानों पर मिलावटी शराब बिकने की कई दिनों से चर्चा में हैं सूत्रों का कहना है कि सेल्समैन देसी शराब की दुकान पर प्लास्टिक के गिलास ठिका के पास ही उपयोग करवा राहा हैं इस समस्या को लेकर आसपास के लोग गंदगी दुर्गंध से परेशान हैं
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट