पड़ोसी के प्रताड़ना से परेशान पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है

 पड़ोसी के प्रताड़ना से परेशान पीड़ित  न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है...


चकिया - चकिया तहसील का मामला आया सामने बता दें कि पड़ोसी के प्रताड़ना से तंग आकर वह इसकी शिकायत बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर कर चुके हैं, पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुआ। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी शिकायत लेकर चकिया पुलिस और तहसील प्रशासन के पास कई बार जा चुके हैं, लेकिन वहां भी जाने पर निराशा ही हाथ लगा है। जिसकी वजह से वह थक हार कर अब कोर्ट में मामला डाल दिया है बताया जा रहा है कि 4 फीट दीवाल खिड़की को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था पीड़ित का कहना है कि विपक्षी पार्टी दबंगई से अवैध जमीन को कब्जा किया है इस मामला को लेकर बेपरवाह बने हुए हैं अधिकारी कब हो सकता है अनहोनी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं




पड़ोसी के प्रताड़ना से परेशान पीड़ित  न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है...






चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट





Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post