नवगढ़ राजकीय पशु चिकित्सालय का हाल बेहाल... डॉक्टर है मनमौजी
चंदौली - राजकीय पशु चिकित्सालय नवगढ़ चंदौली का मामला आया सामने बताते चलें कि प्रदेश सरकार पशु विभाग के अधिकारियों को चाहे कितनी भी सुविधा करा दे, लेकिन पशु अधिकारी अपनी ड्यूटी से जी चुराते हुए अक्सर देखे जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं नवगढ़ बनी राजकीय पशुचिकित्सालय की। जहां पशु विभाग के द्वारा ग्रामीण किसानों के पशुओं की देखभाल करने के लिए एवं समय पर उपचार करने के लिए पशु चिकित्सालय खोला गया है, ताकि समय पर पशुओं की देखभाल की जा सके।