चकिया में आवारा पशुओं का झुंड आम जनता परेशान...
चंदौली - चकिया बाजार में रोड पर आवारा पशुओं और आवारा जानवरों के आतंक से राहगीरों काफी परेशान हैं. इसके कारण यहां लोगों का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. चकिया बाजार में सड़कों पर आवारा पशु गाय, सांड और आवारा कुत्ते झुंड में घूमते हुए खुलेआम देखे जा सकते हैं. आवारा पशुओं और जानवरों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं
दरअसल चकिया बाजार में आवारा पशु जिनमें गाय और सांड की तादाद सबसे ज्यादा है. अक्सर वो सड़कों पर छुट्टा घूमते हुए देखे जा सकते हैं लेकिन अब सड़क पर चलने वाले राहगीर भी इन आवारा पशुओं और आवारा जानवरों के आतंक से परेशान दिखाई दे रहे हैं. खुले में घूमने वाले यह जानवर कभी भी किसी भी राहगीर पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं. जिसकी वजह से लोगों को न सिर्फ अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, बल्कि गंभीर घायल होने की स्थिति में उन्हें काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है.