चंदौली चकिया का लाल तस्वीर में दिख रहा ये लड़का भोजपुरी एवं बॉलीवुड का मशहूर एक्टर-डायरेक्टर-सिंगर भी...
चंदौली : भोजपुरी एवं बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो एक दो नहीं बल्कि कई कलाओं में माहिर हैं. आज हम ऐसे ही एक सितारे की भोलेपन की तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा ये लड़का पढ़ाई में तो बहुत इंटेलिजेंट आगे भी रहे और बता दें कि उनके अंदर काबिलियत कूट-कूट के भरी है. उनके गले में मां सरस्वती विराजती है. उनके गाए गाने सुपरहिट रहे तो जब फिल्मों में अभिनय करने की बात आई तब भी उन्होंने धमाका कर दिया. एक्टर तो ये कमाल के हैं ही फिल्म डायरेक्टर भी हैं. पहली ही फिल्म सॉन्ग को नेशनल अवार्ड भी मिला. उनके लिखे गीत सुपरहिट रहे हैं. क्या अब आपने इस लड़के को पहचाना? तस्वीर में दिख रहा लड़का मशहूर गीतकार और अभिनेता भी हैं बताते चलें कि उत्तर प्रदेश चंदौली जिला चकिया क्षेत्र गांव तिलौरी से हैं इनका नाम सिंगर नितेश सिंह यादव ,शिक्षा (BM), जाति, ग्वाल अत्रि गोत्र यदुवंशी यह हिंदू धर्म में सबसे बड़ी जाति भगवान राम कृष्ण के वंशज ग्वाल यादव क्षत्रिय परिवार से हैं
चंदौली चकिया का लाल तस्वीर में दिख रहा ये लड़का भोजपुरी एवं बॉलीवुड का मशहूर एक्टर-डायरेक्टर-सिंगर भी...