चकिया मनोरंजन कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट व वाह-वाह से गूंजता रहा...
चंदौली जिला के चकिया में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन उप जिलाधिकारी आवास परिसर में धूमधाम मनाया गया जिसमें मंडल वाराणसी आसपास दूर दरार से आए हुए कई जाने-माने कवि भाग लिए बता दे की कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था तैनात रही इस मनोरंजन के दुनिया में कवियों ने दिखाए अपना कला जो की श्रोतागणों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया पेट पड़कर हंसे श्रोता इस चिंगारी से तालियों की गड़गड़ाहट व वाह-वाह से गूंजता रहा इस कार्यक्रम में नेतागढ़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे
चाकिया उप जिलाधिकारी आवास परिसर में हंसते-हंसते बुरा हाल पेट पड़कर हंसे श्रोता...