चकिया आदर्श नगर पंचायत में विकास पर विकास होता जा रहा है चेयरमैन हो तो ऐसा जो की चुटकी भर में बदल दिए चकिया का तस्वीर...
चकिया - आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव चेयरमैन ने बताया कि मैं परिवार राजनीति में जन सेवा करने के लिए आए हैं गरीबों, पिछड़ों,दलितों, महिलाओं और पीड़ितों का भला करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे उन्होंने कहा कि सही मन से कार्य करने पर परिणाम सकारात्मक ही आते हैं बता दें कि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव एक अच्छे स्वभाव व्यवहार सीधे-साधे किस्म के व्यक्ति हैं गरीबों को सुख-दुख में हमेशा तात्पर रहते हैं इसी कार्यकाल में आदर्श नगर पंचायत चकिया को बेहतर बनाने का काम किए हैं