पताही में कट्टा के साथ अपराधी धराया, एक फरार


मोतीहारी पताही से सचिन कुमार की रिपोर्ट

मोतिहारी,बिहार: पताही थाना क्षेत्र के बोकानेकला पंचायत अंतगर्त अमरिया टोला गांव से एक अपराधी को दो देशी कट्टे के साथ डीएसपी पकड़ीदयाल सुबोध कुमार की गठित टीम ने गिरफ्तार किया है, डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की फेनहरा थाना क्षेत्र के मरपा मोहन गांव के बब्लू कुमार व राज कुमार हथियार लेकर पताही थाना क्षेत्र अमरिया टोला में घुस रहा है। जैसे ही सूचना मिली पुलिस टीम गठन द्वारा अमरिया टोला में छापेमारी की गई तो वंहा से बब्लू कुमार मरपा मोहन गांव निवासी को 315 बोर का देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफ़ल रहा, छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दारोगा धनंजय कुमार व बीएमपी के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post