सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन जमुई के निर्देश पर एवं उनके द्वारा दिए गए सुचना के आधार पर सोनो पुलिस ने एक कुख्यात टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा यह सुचना मिली कि टॉप 10 अपराधी सोनो थाना क्षेत्र के पेरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत भरतपुर गांव निवासी शंकर दास का पुत्र श्रीराम दास उर्फ मुकेश दास बटिया बाजार में चहल कदमी कर रहा है , सुचना के आधार पर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ बटिया बाजार पहुंचे और सुचना के अनुसार एवं कद काठी के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिससे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम स्विकार किया । तत्पश्चात उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अपराधी पर ( 1 ) सोनो थाना कॉड संख्या 38/16 दिनांक
02 - 04 - 16 धारा 395 / 412 भादवि ( 2 ) सोनो थाना कॉड संख्या 43 / 16 दिनांक 07 - 04 - 16 धारा 25 ( 1 बी० ए० / 25 / 35 आर्म्स एक्ट ( 3 ) सोनो थाना कॉड संख्या 153 / 16 दिनांक 30 - 9 - 16 धारा 395 / 397 भादवि ( 4 ) सोनो थाना कॉड संख्या 165 / 16 दिनांक 21 - 10 - 16 धारा 25 ( 1 बी० ए० / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ( 5 ) सोनो थाना कॉड संख्या 251 / 19 दिनांक 25 - 09 - 19 धारा 399 / 402 भादवि एवं 25 ( 1 बी० ए० / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ( 6 ) झाझा थाना कॉड संख्या 162 / 17 दिनांक 21 - 06 17 धारा 399 / 402 भादवि एवं 25 ( 1 बी० ए० / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ( 7 ) झाझा रेल थाना कॉड संख्या 19 / 2020 दिनांक 05 - 10 - 2020 धारा 395 / 412 भादवि शामिल हे । गिरफ्तारी के दौरान सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार राय सोनो थाना , तकनीकी सहायक जमुई एवं चालक यमुना कुमार सहित सोनो थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे ।