27 नवंबर को मनाया जाएगा श्री श्री 108 सांई बाबा मंदिर डुमरी में आठवां वार्षिक महोत्सव


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 प्रखंड के प्रसिद्ध डुमरी गांव स्थित श्री श्री 108 सांई बाबा मंदिर में आगामी 27 नवंबर 2023 को आठवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए सांई बाबा मंदिर के पुजारी श्री रामदेव तिवारी ने बताया कि

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांई बाबा मंदिर में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सोनो प्रखंड के सभी श्रद्धालु गणों से अनुरोध है कि आयोजित कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लें और सांई बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर पुन्य का भागी बनें । बताया गया है कि आगामी 27 नवंबर 2023 को प्रातः 8:30 बजे काकड़ आरती , 09 बजे अभिशेक एवं 10 बजे हवन आरती होगी । इसी प्रकार अपरान्ह 03 बजे पालकी यात्रा होगी जिसमें भगवान सांई नाथ को बिठाकर भ्रमण कराया जायेगा । संध्या 06 बजे आरती एवं 6 बजकर 30 मीनट पर महाभोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा । मंदिर समिति के सदस्य अनन्त तिवारी ने सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदित शब्दों में कहा है कि जो भक्त भगवान सांई बाबा की पूजा और भंडारा के लिए सहयोग देने की अपेक्षा रखते हैं वो आकर दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि यह दान महादान है , पुजा ओर भंडारा में सहयोग करने वाले लोगों पर भगवान श्री साईं बाबा की कृपा सदैव बनी रहेगी ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post